ख़बर को शेयर करें।

रांची :- रेल मंत्रालय ने दुमका लोकसभा क्षेत्र के शिकारीपाड़ा और जामताड़ा में 3 ट्रेनों के ठहराव को मंजूरी दे दी है। दुमका भाजपा के वरिष्ठ नेता दुमका के सांसद सुनील सोरेन ने बीते बुधवार को यह जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया है।

स्थानीय लोगों की मांग पर सांसद ने हाल में रेल मंत्री से मिलकर यहां के लोगों की समस्या से अवगत कराते हुए दुमका लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर इन 3 ट्रेनों के ठहराव का आग्रह किया था। इसमें सियालदह – दुमका-गोड्डा मेमू ट्रेन का शिकारीपाड़ा में और विभूति एक्सप्रेस और एर्नाकुलम – पटना एक्सप्रेस का जामताड़ा में ठहराव की मांग शामिल है। सोरेन के प्रयास से दुमका लोकसभा क्षेत्र में 3 ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित हुआ है। ईस्टर्न रेलवे द्वारा इससे संबंधित पत्र निर्गत कर दिया गया है।

जारी पत्र के मुताबिक दुमका लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत शिकारीपाड़ा स्टेशन में भी 18 अगस्त से अब सियालदह – दुमका – गोड्डा मेमू स्पेशल (03111 – 03112) ट्रेन रुकेगी। वहीं इसी क्षेत्र के जामताड़ा रेलवे स्टेशन में अब 18 अगस्त से हावड़ा – प्रयागराज रामबाग ( विभूति एक्सप्रेस ( ट्रेन संख्या – 12333 – 12334 ) एवं ट्रेन संख्या 22643-22644 एर्नाकुलम – पटना एक्सप्रेस ट्रेन का 17 अगस्त से स्टापेज होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *