---Advertisement---

9 दिनों में ट्रायल, फिर कोर्ट ने सुनाया फैसला; रांची सिविल कोर्ट ने रचा इतिहास

On: March 2, 2025 1:57 PM
---Advertisement---

रांची: आमतौर पर कोर्ट के मामलों में सालों-साल लगने की खबरें आती हैं, लेकिन रांची सिविल कोर्ट ने महज 9 दिनों में ट्रायल पूरा कर फैसला सुना कर मिसाल पेश की है। यह मामला जगरनाथपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा था, जिसमें रमजान अंसारी ने जाकिर खान, शाकिर खान और शहीद खान पर हत्या की नीयत से हमला करने का आरोप लगाया था।

रमजान अंसारी ने आरोप लगाया था कि तीनों आरोपियों ने हत्या की नीयत से उस पर हमला किया था।इस मामले में कांड संख्या 237/2024 के तहत जगरनाथपुर थाना में केस दर्ज किया गया था।पुलिस ने मामले की जांच के बाद दिसंबर महीने में चार्जशीट दाखिल की थी।इसके बाद केस को 19 फरवरी को मजिस्ट्रेट कोर्ट से ट्रायल कोर्ट में ट्रांसफर किया गया।अगले ही दिन यानी 20 फरवरी को कोर्ट ने IPC की धारा 341, 323, 325, 307, 504 और 34 के तहत चार्जफ्रेम किया।

मामले की सुनवाई अपर न्यायुक्त 13 देवाशीष महापत्रा की अदालत में हुई।कोर्ट ने त्वरित सुनवाई करते हुए सभी गवाहों और सबूतों को ध्यान में रखकर अपना फैसला सुनाया।साक्ष्य के अभाव में तीनों आरोपियों को बरी कर दिया गया। इस केस में आरोपियों की ओर से अधिवक्ता प्रितांशु सिंह ने पैरवी की।इस फैसले ने यह संदेश दिया है कि कोर्ट अब मामलों में देरी की परंपरा को तोड़कर तेजी से न्याय दिलाने की दिशा में काम कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

मखदुमपुर: पुराने विवाद में दो पक्षों में फिर हिंसक झड़प,स्थिति तनावपूर्ण,अनहोनी की आशंका,सीसीटीवी में कैद देखें

हजारीबाग:कटकमसांडी में एक ही परिवार की चार लड़कियां तालाब में डूबी,पसरा मातम

बिहार वि०स० चुनाव के पहले राजद नेता तेजस्वी फुल एक्शन मोड में, 27 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया

सरायकेला:रंगामटिया में ग्रामीणों ने बैल बैल तस्करी कर ले जा रहे स्कॉर्पियो को रोका,बैलों को उतार गाड़ी फूंका

नकली कफ सिरप,दवाओं के खिलाफ झारखंड स्वास्थ्य मंत्री गंभीर,दी चेतावनी, बोले पकड़े जाने पर दुकान सील और जेल

बोकारो: छठ व्रत पर छुट्टी पर आए आईआरबी जवान की गोली मारकर हत्या, मची सनसनी