---Advertisement---

नगर ऊंटारी अंचल में आदिवासी खाते की जमीन सुरक्षित नहीं, कमजोर तबके की जमीन पर बहुत बड़ा खतरा, ED और CBI की कार्रवाई जगी इंसाफ की उम्मीद

On: October 7, 2024 11:05 AM
---Advertisement---

ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच होने पर बहुत बड़े भूमि घोटाले से उठ सकता है पर्दा

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर(गढ़वा ):–: नगर ऊंटारी अंचल में आदिवासी खाते की जमीन सुरक्षित नहीं है। अंचल कार्यालय में मची लूट और अंधेरगर्दी कमजोर तबके के लोगों की भूमि के लिये बहुत बड़ा खतरा है। अंचल कार्यालय में सारे कायदे कानून को ताक पर रख कोर्ट में लंबित मामलों का भी निष्पादन धड़ल्ले से किया जा रहा है। ताजा मामला अंचल के हल्का नंबर पांच के जंगीपुर गांव से जुड़ा हुआ है। जंगीपुर गांव निवासी रजमतिया उरईन वगैरह की आदिवासी खाते की जमीन को शिवधारी महतो पिता वरण महतो के नाम से अपडेशन कर दिया गया है। जबकि उक्त भूमि का मामला राजस्व न्यायालय (बन्दोबस्त) में वर्ष 2006 में दफा 87 के तहत दायर है। जिस पर सुनवाई की प्रक्रिया जारी है। उक्त कोर्ट में मामले की सुनवाई की अगली तिथि 8 अक्टूबर 2024 को है।

क्या है मामला

दस्तावेजों के मुताबिक नगर ऊंटारी अंचल के हल्का नंबर पांच के जंगीपुर गांव निवासी रजमतिया उरईन वगैरह की खतियानी जमीन है। जिसका हाल सर्वे एवं पुराना दोनों का खतियान है। जिसका पुराना खाता नंबर 106 एवं प्लॉट 33 एवं नया खाता नंबर 222, प्लॉट नंबर 64 रकबा 55 डिसमिल है। मतलब नया और पुराना दोनों खाता आदिवासी के नाम पर है। लेकिन नया खाता की अभियुक्ति में  शिवधारी महतो का अवैध दखल होने पर शिवधारी महतो पक्ष व रजमतिया उरईन वगैरह पक्ष दोनों की ओर से दफा 87 के तहत राजस्व न्यायालय में मामला दायर है।

शिवधारी महतो की ओर से दायर केस नंबर 12025 पर फिलहाल सुनवाई चल रही है।

8 अक्टूबर को सुनवाई की अगली तिथि निर्धारित है। इस बीच अंचल कार्यालय के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने सारे कायदे कानून को ताक पर रख उक्त आदिवासी खाते को जमीन को शिवधारी महतो पिता वरण महतो के नाम से अवैध दखल दिखाकर आंख मूंदकर अपडेशन कर रसीद निर्गत कर दिया गया। जिसका अपडेशन संख्या 112 2024 है।

अब सवाल उठता है कि अंचल कार्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मी यह जानते हुये कि आदिवासी खाते की भूमि डीसी की अनुमति के बिना आदिवासी के लिये हस्तांतरण के योग्य नहीं है तो आखिर गैर आदिवासी का कैसे हुआ ? पूरा मामला आदिवासी भूमि घोटाला से जुड़े होने के कारण बहुत गंभीर विषय है। जिसकी जांच ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय जांच एजेंसी से होने पर बहुत बड़े भूमि घोटाले से पर्दा उठ सकता है।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

विधायक अनंत प्रताप देव ने किया 2 करोड़ 73 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास, बोले— विकास की नई राह पर बढ़ रहा है भवनाथपुर क्षेत्र

स्व. गुड्डू सिंह की स्मृति में छठ व्रतधारियों के बीच फल-सामग्री का वितरण,भक्ति के साथ करें जनसेवा— किरण सिंह

छठ महापर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं