ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर: शुक्रवार को न्यू सीतारामडेरा स्थित आदिवासी एसोसिएशन प्रांगण मे सामाजिक संस्था, “आदिवासी एसोसिएशन के बैनर तले मारंग गोमके संविधान सभा के सदस्य हॉकी के महान खिलाड़ी झारखण्ड आंदोलनकारी जयपाल सिंह मुंडा के जन्म जयंती के अवसर पर ट्राइबल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

जमशेदपुर के अलावे चाईबासा घाटशिला मुसाबनी जादूगोडा घाघीडीह के कुल 24 महिला पुरुष टीमों ने भाग लिया बैडमिंटन टूर्नामेंट के विजेताओं को अतिथियो के द्वारा जयपाल सिंह मुंडा ट्रॉफी एवं नगद राशि दिया गया।

ट्राइबल बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन आतिथियो द्वारा मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप जलाकर किया गया ।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे आदिवासी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सोनाराम

बोदरा विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मुखी समाज के उपाध्यक्ष युवा समाजसेवी शम्भु मुखी डूंगरी आदिवासी एसोसिएशन के सचिव रविन्द्र नाथ मुर्मू आदिवासी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष फ़क़ीर हांसदा आदिवासी एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राज कुमार बानरा जयदीप कुमार सम्मनित अतिथि महिला समाजसेविका श्रीमती रेणु बानरा गीता गोडसेरा चम्पीया उपस्थित थे।

ट्रूनामेंट को सफल बनाने मे मुख्य रूप सेआयोजक सचिव प्रेमाआनंद सामद उपेन्द्र बानरा विशाल चकिया सुमित सुंडी डेविड बानरा किरण बनारा विष्णु पड़िया संदीप गगराई दामू पड़िया माधवी बिरुआ डी एम कुमार रवि सवाईया सिकंदर बारी नीलू सवाईया सराहनीय योगदान रहा।

परिणाम इस प्रकार से पुरुष विजेता आर्यन उसगा एवं अनुज सोरेन द्वितीय पुरुष्कार युगल पुरुष लक्ष्मण मांडीएवं अनिल परिया तृतीय पुरुस्कार रवि सवेया एवं जेना सोय महिलाओ प्रथम मेधावी बिरुआ एवं स्वेता हेमब्रम द्वातिया पुरुस्कार लक्ष्मी बानरा एवं अश्मिता बिरुआ तृतीय पुरुस्कार किरण बानरा एवं सृष्टि बिरुआ को पुरुस्कार दिया गया।