ख़बर को शेयर करें।

मझिआंव (गढ़वा): आर.के. पब्लिक स्कूल, उचरी मंझिआंव में सोमवार को विशेष शोकसभा का आयोजन कर झारखंड के दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन एवं श्री बंशीधर नगर स्थित आर.के. पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एल.के. ओझा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विद्यालय परिवार ने पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।

एल.के. ओझा (फाइल फोटो)


विद्यालय के प्रधानाचार्य के.आर. झा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रामदास सोरेन साधारण पृष्ठभूमि से निकलकर झारखंड के शिक्षा मंत्री बने और अपने छोटे से कार्यकाल में उन्होंने राज्य की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने का सार्थक प्रयास किया। उनका जीवन सादगी और ऊँचे विचारों का उदाहरण था।

विद्यालय के निदेशक व शिक्षाविद् अलखनाथ पांडे ने कहा कि सोरेन जी का निधन झारखंड राज्य और शिक्षा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। वहीं, प्राचार्य एल.के. ओझा के असामयिक निधन को विद्यालय परिवार ने गहरा धक्का बताया और उनकी स्मृति में मौन प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे और दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी।