---Advertisement---

जमशेदपुर: आरटीआई कार्यकर्ता संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष स्व. अनुप कुमार बेहरा को दी गई श्रद्धांजलि

On: October 7, 2024 5:10 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: आज आरटीआई कार्यकर्ता संघ की एक बैठक साकची पुराना कोर्ट स्थित पेंशनर समाज के भवन में आरटीआई कार्यकर्ता संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री दिलबहादुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें आरटीआई कार्यकर्ताओं के द्वारा आरटीआई कार्यकर्ता संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष स्वर्गीय अनुप कुमार बेहरा के प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दिया गया।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय अध्यक्ष श्री दिलबहादुर ने कहा कि स्वर्गीय अनुप कुमार बेहरा
एक ईमानदार कर्मठ एवं सरल स्वाभाव के व्यक्ति थे। उन्होंने आरटीआई कार्यकर्ता संघ के लिए बहुत सारी ऐसे कार्य किए हैं। जिसको आरटीआई कार्यकर्ता संघ के द्वारा कभी भूलाया नहीं जा सकता है।

केन्द्रीय महासचिव कृतिवास मंडल ने कहा कि संघ के पूर्व कोषाध्यक्ष स्वर्गीय अनुप कुमार बेहरा के अचानक स्वर्गवास हो जाने के कारण आरटीआई कार्यकर्ता संघ को अपार क्षति हुई है जिसकी क्षतिपूर्ति संघ को कभी नहीं हो सकती है। बैठक में आगामी कार्यक्रम का भी रूप रेखा तैयार किया गया है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से केन्द्रीय उपाध्यक्ष पूर्वी घोष मुस्ताक अहमद, सदन ठाकुर, सचिव दिनेश कर्मकार, रिषिकेश केसरी सरायकेला खरसावां जिला सचिव असुस्थमा कर्मकार, सुसेन गोप, मंजुषा बारला, दिनेश कुमार किन्नू, कांग्रेस महतो एवं दर्जनों आरटीआई कार्यकर्ता मौजूद थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन केन्द्रीय उपाध्यक्ष श्री सदन ठाकुर ने दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now