रांची: सरला बिरला विश्वविद्यालय (एसबीयू) में भारत रत्न मोक्षगुंडम् विश्वेसरैया की जयंती पर ‘अभियंता दिवस’ के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. सी. जगनाथन ने की। उन्होंने कहा कि विश्वेसरैया भारत के महान इंजीनियर थे, जिन्होंने आधुनिक भारत की रचना में महत्वपूर्ण योगदान दिया। विदेशों से प्राप्त ज्ञान को भारत के विकास में उपयोग करने की उनकी सोच हम सबके लिए प्रेरणादायी है।
एसबीयू के महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक ने विश्वेसरैया की जीवनी और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के निर्माण क्षेत्र में हुए क्रांतिकारी परिवर्तन का श्रेय उन्हें जाता है। उनकी अद्वितीय क्षमता और विश्लेषणात्मक सोच के लिए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।
इस अवसर पर डॉ. नीता वर्मा और डॉ. दुर्गा ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम के अंत में विश्वेसरैया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
विवि के प्रतिकुलाधिपति श्री बिजय कुमार दलान और राज्यसभा सांसद डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा ने भी अभियंता दिवस पर उन्हें नमन किया।
रांची: अभियंता दिवस पर सरला बिरला विश्वविद्यालय में कार्यक्रम, विश्वेसरैया को दी श्रद्धांजलि














