छत्तीसगढ़: बालोद जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर चौरापावड़ के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार ट्रक ने उल्टी दिशा से आ रही एक एसयूवी कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में एसयूवी में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार के परखच्चे उड़ गए।