---Advertisement---

टाटानगर: स्टेशन ओवर ब्रिज पर ट्रक ने स्कूटी को मारी पीछे से टक्कर,स्कूटी सवार, लड़की और पुरुष घायल

On: January 5, 2026 10:19 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन ओवर ब्रिज सड़क पर लीडिंग कंस्ट्रक्शन के ट्रक ने स्कूटी सवार महिला और पुरुष को टक्कर मारी। इस टक्कर में महिला और पुरुष घायल बताए जा रहे हैं। घटना सुबह तकरीबन 8:30 बजे सुबह की है।

बताया जा रहा है कि सुबह के समय ब्यूटी ऑफिस स्कूल के समय पर भारी भीड़ हो जाती है। इसी दौरान भारी वाहन भी चलते देखे जाते हैं और जो कि अक्सर दुर्घटना का कारण बनते हैं।

बताया जा रहा है कि लीडिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी के पीछे एक और मशीन वाली गाड़ी जुड़ी हुई थी। ट्रक का नंबर है JH 05 DM 8103 संकटा सिंह पेट्रोल पंप की ओर से स्टार टॉकीज की ओर जा रहा था। इसी दौरान स्कूटी सवारों को पीछे से टक्कर मार दी जिससे स्कूटी पर सवार पुरुष और लड़की घायल हो गई जिन्हे राहगीरों ने मदद कर सड़क के किनारे लाया। जिन्हें पास के हनुमान मंदिर में लिटाया।

फिर घायल लड़की ने अपने परिजनों को फोन कर बुलाया। जानकारी मिलते ही इधर ट्राफिक पुलिस भी पहुंच गई।ट्रक को अपने कब्जे में ले कर गई।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now