वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और बड़ा आर्थिक कदम उठाते हुए सोमवार को विदेशी फिल्मों और फर्नीचर पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा की। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के बाहर बनी कोई भी फिल्म अगर अमेरिकी थिएटरों में दिखाई जाएगी तो उस पर 100 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। इसी तरह, फर्नीचर उत्पादों—जैसे किचन कैबिनेट, बाथरूम वैनिटी और अन्य सामान—पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा।
फिल्मों पर सख्ती
ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी फिल्म उद्योग कभी मजबूत स्थिति में था, लेकिन विदेशी फिल्मों ने धीरे-धीरे इसे कमजोर कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “हमारा फिल्म इंडस्ट्री शानदार चल रहा था, लेकिन इसे उसी तरह छीना गया, जैसे किसी बच्चे से कैंडी छीन ली जाती है। अब समय आ गया है कि हम अपने फिल्म व्यवसाय की रक्षा करें।”
ट्रंप ने कैलिफोर्निया के गवर्नर पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की लापरवाही के कारण विदेशी फिल्म निर्माण कंपनियों ने अमेरिकी बाज़ार पर कब्ज़ा कर लिया। इसी वजह से उन्होंने यह कड़ा कदम उठाया।
फर्नीचर पर भी टैरिफ
फर्नीचर उद्योग को लेकर भी ट्रंप ने चीन समेत कई देशों पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उत्तरी कैरोलिना कभी फर्नीचर निर्माण का गढ़ था, लेकिन चीन और अन्य देशों ने सस्ते उत्पादों से अमेरिकी कारोबार को प्रभावित किया। ट्रंप ने कहा, “अब जो भी कंपनी अमेरिका में फर्नीचर बेचना चाहती है, उसे अमेरिका में ही उत्पादन करना होगा। मैं इस उद्योग को फिर से नई ऊंचाइयों तक ले जाऊंगा।”
भारत पर लगातार दबाव
ट्रंप इससे पहले भी भारत पर टैरिफ लगाने की घोषणाएं कर चुके हैं। पिछले सप्ताह उन्होंने भारत की कई ब्रांडेड कंपनियों पर 100% टैरिफ लगाया था। इससे पहले भारत पर 50% टैरिफ और अतिरिक्त 25% पीनल्टी भी लगाई गई थी। अमेरिका का आरोप है कि भारत रूस से कच्चा तेल खरीदकर उसकी वॉर फंडिंग में योगदान दे रहा है।
हालांकि भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि उसकी ऊर्जा नीति पूरी तरह से राष्ट्रीय हितों पर आधारित है। भारत ने अमेरिका को यह भी याद दिलाया कि यूरोप के कई देश और खुद अमेरिका भी रूस से तेल और खनिज ले रहे हैं, ऐसे में भारत पर अलग रवैया अपनाना अनुचित है।
रिश्तों में खिंचाव
टैरिफ को लेकर भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव बढ़ा है। एक तरफ ट्रंप बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सार्वजनिक रूप से तारीफ करते हैं, वहीं दूसरी तरफ भारत पर नए-नए टैरिफ लागू कर रहे हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप की नीतियों का सीधा असर भारत-अमेरिका व्यापारिक रिश्तों पर पड़ेगा। दिलचस्प बात यह है कि जहां ट्रंप भारत पर सख्त रवैया अपना रहे हैं, वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख को ‘महान नेता’ कहकर उनके साथ रिश्ते मजबूत दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।
ट्रंप का बड़ा ऐलान: अमेरिका के बाहर बनी फिल्मों पर 100% और फर्नीचर पर लगेगा 50% टैरिफ

