बुढ़मू (रांची): बुढ़मू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के जोनल कमांडर अरविंद जी के दस्ते के सक्रिय सदस्य गोविंद महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तलाशी लिये जाने पर उसके पास से एक मोबाईल एवं टीएसपीसी उग्रवादी संगठन का प्रतिबंधित पर्चा बरामद हुआ।
प्रखंड के गेसवे गांव निवासी कामेश्वर महतो का पुत्र गोविंद की गिरफ्तारी चैनगड़ा जंगल के पास मंगलवार को दिन में हुई, जब वह ईंट-भट्ठा मालिकों से लेवी वसूलने जा रहा था। थाना प्रभारी रितेश महतो ने बताया कि एसएसपी रांची को सूचना मिली थी कि अरविंद का गुर्गा लेवी वसूलने कंडेर की ओर जा रहा है। पूछताछ में गिरफ्तार उग्रवादी ने बुढ़मू, ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के ईंट भट्ठा, क्रशर और विकास कार्य में लगे ठेकेदारों से लेवी वसूलकर अरविंद तक पहुंचाने की बात स्वीकार की। गोविंद जनवरी माह में ओरमांझी में एनईपीएल कंपनी द्वारा लेवी नहीं देने पर क्रशर और पोकलेन समेत अन्य वाहनों को जलाने की घटना में शामिल था।