---Advertisement---

TSPC का पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम,आक्रमण गंझू समेत 3 को कोर्ट में पेश करें वरना..!

On: March 2, 2025 11:12 AM
---Advertisement---

चतरा: कथित रूप से महाकुंभ में पत्नी के साथ डुबकी लगाने के बाद 18 लाख के इनामी टीएसपीसी रीजनल कमांडर आक्रमण गंझू की गिरफ्तारी पर नक्सली संगठन भड़क गया है। उसने पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि आक्रमण गंझू समेत गिरफ्तार तीन और नक्सलियों को 24 घंटे के अंदर कोर्ट में पुलिस पेश करें वरना भारी नुकसान झेलने के लिए तैयार रहे।

टीएसपीसी संगठन के रीजनल कमांडर मंजीत ने प्रेस रिलीज जारी कर यह दावा किया कि चतरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार नक्सलियों को अवैध रूप से हिरासत में रखकर टॉर्चर किया जा रहा है. संगठन ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे के भीतर कोर्ट में पेशी नहीं हुई तो संगठन कड़ी कार्रवाई करेगा, जिससे पुलिस प्रशासन के लिए गंभीर हालात उत्पन्न हो सकते हैं.नक्सली संगठन टीएसपीसी की इस धमकी के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं इसके मद्देनजर पुलिस और सुरक्षा बलों ने सतर्कता बढ़ा दी है. नक्सलियों की इस धमकी ने पुलिस महकमे की चिंता बढ़ा दी है.

टीएसपीसी संगठन के रीजनल कमांडर मंजीत ने अपने पत्र में पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पांच दिन पहले गिरफ्तार किए गए आक्रमण जी उर्फ रविंद्र गंझू उर्फ राम विनायक सिंह भोक्ता को पुलिस लगातार टॉर्चर कर रही है. प्रेस रिलीज में यह भी कहा गया है कि अगर जल्द से जल्द गिरफ्तार नक्सलियों को न्यायालय में पेश नहीं किया गया तो पुलिस को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

नक्सली संगठन ने अपनी धमकी में यह भी साफ कर दिया है कि अगर पुलिस ने इस चेतावनी को नजरअंदाज किया तो टीएसपीसी संगठन पूरे क्षेत्र में अपनी पकड़ और मजबूत करेगा और पुलिस को झारखंड में दोबारा पैर जमाने नहीं देगा.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now