---Advertisement---

लातेहार में नाबालिग से गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार

On: September 11, 2025 2:23 PM
---Advertisement---

लातेहार: जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे लगातार पूछताछ जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, नाबालिग लड़की लातेहार शहर से अपने गांव लौट रही थी। रास्ते में उसने बाइक सवार दो युवकों से लिफ्ट मांगी। शुरुआत में दोनों ने उसे साथ बैठा लिया, लेकिन रास्ते में उनकी नीयत बदल गई। युवकों ने उसे एक सुनसान जगह ले जाकर जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।

घटना से सहमी पीड़िता ने साहस जुटाकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। लड़की की आपबीती सुनने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों को दबोच लिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है। फिलहाल पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया है और उसका बयान दर्ज किया गया है।

इस घटना ने इलाके में दहशत और आक्रोश दोनों फैला दिया है। लोग आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now