लातेहार: जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे लगातार पूछताछ जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, नाबालिग लड़की लातेहार शहर से अपने गांव लौट रही थी। रास्ते में उसने बाइक सवार दो युवकों से लिफ्ट मांगी। शुरुआत में दोनों ने उसे साथ बैठा लिया, लेकिन रास्ते में उनकी नीयत बदल गई। युवकों ने उसे एक सुनसान जगह ले जाकर जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
घटना से सहमी पीड़िता ने साहस जुटाकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। लड़की की आपबीती सुनने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों को दबोच लिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है। फिलहाल पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया है और उसका बयान दर्ज किया गया है।
इस घटना ने इलाके में दहशत और आक्रोश दोनों फैला दिया है। लोग आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।
लातेहार में नाबालिग से गैंगरेप, दो आरोपी गिरफ्तार

