लातेहार: लातेहार पुलिस ने जेजेएमपी के दो सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में नावागढ़ निवासी अमीन अंसारी (30 वर्ष) पिता नईम मियां उर्फ नईमुद्दीन मियां और नरेशगढ़ निवासी कृष्णा साहू उर्फ कृष्णा प्रसाद (30 वर्ष) पिता लक्ष्मीनारायण साव शामिल हैं। दोनों की गिरफ्तारी उनके घर से की गई है।
पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविन्द कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर नावागढ़ में छापामारी की गई। इस दौरान जेजेएमपी के सक्रिय उग्रवादी अमीन अंसारी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। अमीन के निशानदेही पर कृष्णा साहू उर्फ कृष्णा प्रसाद को भी धर दबोचा गया। दोनों ने कई कांडों में संलिप्तता स्वीकार की है।
छापामारी दल में थाना प्रभारी सुरेन्द्र कुमार महतो, राहुल सिन्हा, विक्रांत उपाध्याय एवं सोनु कुमार शामिल थे।