---Advertisement---

लातेहार में भीषण सड़क हादसा, बस और बाइक की टक्कर में दो सगे भाइयों की मौत

On: August 22, 2025 8:22 PM
---Advertisement---

अभय मांझी

लातेहार: शुक्रवार को लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-39 पर देवबार मोड़ के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यात्री बस और मोटरसाइकिल की आमने-सामने हुई भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के ग्राम नामनगर, पोस्ट लहरकरमा निवासी कासिम अंसारी (38 वर्ष) और उनके छोटे भाई हासिम अनवर (35 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों भाई अपनी बहन के घर जा रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों भाई बुलेट मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी रांची की ओर से तेज रफ्तार में आ रही उपाध्याय नामक यात्री बस से उनकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हेलमेट पहनने के बावजूद दोनों भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और बस को कब्जे में लेकर थाना ले आए। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

इधर, दुर्घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन लातेहार पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। पूरे गांव में शोक की लहर है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now