---Advertisement---

रांची: बंद घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, लाखों की नकदी के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

On: September 2, 2025 7:14 PM
---Advertisement---

रांची: कांके थाना क्षेत्र में बंद घरों को निशाना बनाने वाले चोर गिरोह का रांची पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से चोरी की रकम 7 लाख 47 हजार रुपये नकद, एक अपाची मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल फोन, जेवरात रखने वाले बैग व पर्स बरामद किए गए हैं।

मामला क्या है?

18 अगस्त 2025 को कांके थाना अंतर्गत जयप्रकाश नगर, अरसंडे में अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े एक बंद घर का ताला तोड़कर लगभग 35 लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के आभूषण व नकदी की चोरी कर ली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप-महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया।

ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी की। जांच के क्रम में सन्नी कुमार साहु (23 वर्ष, निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी, थाना सुखदेवनगर, रांची) और आलोक कुमार सिंह (20 वर्ष, निवासी बिरसा नगर, देवकमल अस्पताल के पास, थाना सुखदेवनगर, रांची) को 1 सितंबर को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे अपने गिरोह के साथ मिलकर रांची शहर और आसपास के इलाकों में बंद घरों की रेकी कर चोरी करते थे। चोरी किए गए जेवरात को वे रांची के लायंस क्लब के पास स्थित पंचम ज्वेलर्स की दुकान और बिहार के नवादा जिले में अपने परिचितों सोनू कुमार और राजेश कुमार को बेचते थे।

चोरी का तरीका

अपराधी दिन में बंद रहने वाले घरों की पहचान करते थे। मौका पाकर दीवार फांदकर ताला तोड़कर घर में घुसते। कीमती जेवर और नकदी चोरी कर भाग जाते। चोरी का सामान तुरंत बिहार के नवादा या स्थानीय ज्वेलर्स को बेच देते।


घटना वाले दिन (18 अगस्त) दोनों आरोपी अपाची बाइक (JH01EZ-4947) से अरसंडे पहुंचे थे। वहां एक घर का ताला तोड़कर अलमीरा से सोने के जेवर और बिस्तर पर रखा मोबाइल फोन चुरा ले गए। चोरी के सामान को उन्होंने अगले ही दिन नवादा में बेच दिया और 12 लाख रुपये हासिल किए। उसमें से आलोक को 1 लाख रुपये हिस्से में मिले, जबकि सन्नी के पास से पुलिस ने 7.47 लाख रुपये नकद और चोरी का मोबाइल बरामद किया।

अन्य मामलों का भी खुलासा

गिरफ्तार आरोपियों के बयान से कांके थाना के 7 अनसुलझे कांड, रातु थाना के 2 कांड और पंडरा ओपी के 1 कांड का भी खुलासा हुआ है। कुल मिलाकर 10 पुराने चोरी के मामलों का उद्भेदन एसआईटी ने कर लिया है।

आरोपियों का आपराधिक इतिहास

सन्नी कुमार साहु

रामगढ़ थाना कांड संख्या-168/16 (धारा 457/380 IPC)

कोतवाली जीआर 49/17 (धारा 394 IPC)

सुखदेवनगर थाना कांड संख्या-427/17 (धारा 394 IPC)

सुखदेवनगर थाना कांड संख्या-67/20 (धारा 302/34 IPC)

सुखदेवनगर थाना कांड संख्या-159/22 (धारा 461/379/511 IPC)

रातु थाना कांड संख्या-359/24 (धारा 305/317(5) BNS)


आलोक कुमार सिंह

रातु थाना कांड संख्या-217/25 (धारा 305/317(5) BNS)


बरामद सामान

1. नकद 7,47,000 रुपये


2. अपाची मोटरसाइकिल (JH01EZ-4947)


3. एंड्रॉयड फोन – 2


4. चोरी का मोबाइल – 1


5. जेवरात रखने वाले खाली बैग व डिब्बे


6. वॉलेट/पर्स – 3


इस पूरे ऑपरेशन में शामिल प्रमुख पदाधिकारी थे –

श्री अमर कुमार पांडेय, वरीय पुलिस उपाधीक्षक, रांची (मु-प्रथम)

प्रकाश कुमार रजक, थाना प्रभारी, कांके

राम नारायण सिंह, थाना प्रभारी, रातु

छोटू कुमार, पु.अ.नि., रातु थाना

सतीश कुमार, पु.अ.नि., सीसीआर रांची

मनोज कुमार करमाली, पु.अ.नि., कांके थाना

गंगाधर सिंह, पु.अ.नि., कांके थाना

काफील अहमद, पु.अ.नि., कांके थाना

बलेन्द्र कुमार, स.अ.नि., तकनीकी शाखा, रांची

थाना सशस्त्र बल, कांके

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now