---Advertisement---

रांची: सीबीआई अधिकारी बनकर 59.44 लाख की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी सीआईडी की गिरफ्त में

On: May 23, 2025 6:12 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड सीआईडी ने एक बड़े साइबर धोखाधड़ी का भंडाफोड़ करते हुए, खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर 59.44 लाख की ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान पटना के अजय कुमार सिन्हा और सौरभ शेखर के रूप में हुई है. इनके पास से दो मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है.

सीआईडी ने गुरुवार को इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि साइबर क्राइम थाना में 28 मार्च को कांड संख्या 29/25 दर्ज किया गया था, जिसके बाद गहन जांच शुरू की गई थी. महिला एवं ग्रामीण विकास कल्याण समिति की आड़ में धोखाधड़ी जांच में खुलासा हुआ कि अभियुक्तों ने धोखाधड़ी को छिपाने के लिए महिला एवं ग्रामीण विकास कल्याण समिति के नाम पर एचडीएफसी बैंक में एक खाता खुलवाया था.पीड़ितों से ठगे गए पैसे इसी खाते में जमा किए जाते थे. चौंकाने वाली बात यह है कि इस खाते में सिर्फ एक दिन में कुल 1.47 करोड़ रुपये जमा हुए थे. इस खाते से संबंधित धोखाधड़ी की कुल 7 शिकायतें विभिन्न राज्यों में दर्ज की गई हैं. जिनमें झारखंड से एक महाराष्ट्र से, दो पुडुचेरी से, एक उत्तराखंड से और दो बिहार से एक शिकायत शामिल है.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now