---Advertisement---

पटना में दो दारोगा गिरफ्तार, विजिलेंस ने घूस लेते रंगे हाथ दबोचा

On: February 7, 2025 9:47 AM
---Advertisement---

पटना: राजधानी पटना में रूपसपुर थाने के दो दारोगा को 50 हजार रूपया घूस लेते रंगेहाथों विजिलेंस ने दबोचा है। निगरानी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। निगरानी विभाग की टीम ने यह कार्रवाई गुरुवार की शाम राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित पुनाइचाक में की। जानकारी के अनुसार दोनों दारोगा पीड़ित से केस मैनेज के रुपये ले रहे थे। उसी समय विजिलेंस की टीम ने धावा बोल दिया और दोनों को रंगे हाथ की गिरफ्तार कर लिया‌।

निगरानी विभाग के अनुसार एक पीड़ित ने बुधवार को शिकायत की थी। बताया जा रहा है कि इस पीड़ित पर एक शख्स ने रुपये लेने का आरोप लगाते हुए रूपसपुर थाना में केस दर्ज कराया था। इसी केस को मैनेज करने के लिए दारोगा के द्वारा घूस की मांग की गयी थी। मामले की जांच करने पर शिकायत सही साबित हुई। दारोगा रंजीत कुमार और फिरदौस आलम पटना के रूपसपुर थाना में पदस्थापित थे। लोकनायक जयप्रकाश नारायण भवन के पीछे पीड़ित से 50 हजार रुपया ले रहे थे। इसी दौरान निगरानी ने दबोच लिया‌ निगरानी टीम आरोपी दारोगा को अपने साथ ले गयी। शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now