ख़बर को शेयर करें।

जमशेदपुर:पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन का कोर कमिटी का एक बैठक जी टाउन क्लब में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्रीमती सुप्रभा पांडा के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

इस बैठक में मुख्य रूप से तकनिकी समिति के चेयरमैन रंजीत कुमार सिंह, सचिव रबिन्द्र नाथ मुर्मू, जिला के कोच सिद्धू किस्कू, कोषाध्यक्ष राजकुमार बानरा, उपाध्यक्ष सुप्रभा पांडा, विद्यालय समन्वय समिति के चेयरमैन वी अरुण कुमार आदि उपस्थित थे। जिसमें आगामी 7-8 जून को पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में 16वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स मीट का भव्य आयोजन 7 एवं 8 जून 2025 को प्रस्तावित स्थान- जे आर डी टाटा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स जमशेदपुर स्थित मैदान में किया जा रहा है। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों, क्लबों एवं संगठनों के प्रतिभाशाली बालक-बालिकाएं भाग लेंगे।

प्रतियोगिता में 14 वर्ष, 16 वर्ष, 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से ऊपर के विभिन्न आयु वर्गों में खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता के अंतर्गत ट्राइथलॉन, पेंटाथलॉन, हेप्टाथलॉन, डेकाथलॉन जैसे बहु-इवेंट्स सहित दौड़, कूद, थ्रो जैसी विभिन्न व्यक्तिगत एवं टीम स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य उभरते हुए एथलीटों को एक मंच प्रदान करना है, जिससे वे जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर राज्य एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में चयनित हो सकें। इसी प्रतियोगिता के आधार पर दिनांक 14 -15 जून 2025 को जामताड़ा में आयोजित द्वितीय झारखंड राज्य सब-जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता, तिरुपति (आंध्रा प्रदेश) में आयोजित 20 वीं राष्ट्रीय अन्तर जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर चयनित किया जाएगा।

इस वर्ष की प्रतियोगिता में विशेष बात यह है कि भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए AFI UID (एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया यूनिक आईडी) अनिवार्य किया गया है। जिनके पास यह यूआईडी नहीं है, उन्हें जल्द से जल्द यह बनवाने का आग्रह किया गया है।

पंजीकरण शुल्क ₹300/- प्रति खिलाड़ी निर्धारित किया गया है तथा पंजीकरण की अंतिम तिथि 5 जून 2025 है। इच्छुक प्रतिभागी ऑनलाइन पंजीकरण लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण लिंक- https://khoborkagoj.live/16th-east-singhbhum-district-athletics-meet-903196/

महत्वपूर्ण निर्देश:

खिलाड़ी अपने आयु प्रमाण-पत्र के साथ उपस्थित हों।

प्रत्येक खिलाड़ी केवल अपने आयु वर्ग में अधिकतम दो व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भाग ले सकता है।

खिलाड़ियों को अपनी प्रतियोगिता समय से 30 मिनट पूर्व मैदान में उपस्थित होना अनिवार्य है।

निर्णायकों एवं रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होगा।

अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क करें:

📞 9234000871, 7979755431, 9877405109, 7903269846

हम समस्त प्रतिभागियों एवं खेल प्रेमियों से निवेदन करते हैं कि इस खेल प्रतियोगिता में सक्रिय सहभागिता दें एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *