सिल्ली:-सिल्ली प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लोटा स्कूल मैदान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 एवं 26 दिसंबर को शहीद निर्मल महतो की जयंती के शुभ अवसर पर मिलन फुटबॉल क्लब लोटा की ओर से आज दो दिवसीय डबल खस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आयोजन से पूर्व शहीद निर्मल महतो के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर खेल का शुभारंभ किया जाएगा। इसी क्रम में खेल के मैदान की तैयारी का जायजा खेल के संरक्षक बलराम महतो उर्फ राधिका ने ली तथा मौके पर कई दिशा निर्देश भी दिए। प्रतियोगिता में कुल 16 टीम भाग लेगी एवं खेल सुबह 9 बजे से शुरू होगा। उक्त जानकारी खेल के अध्यक्ष रविंद्र नाथ मुंडा ने दी।
दो दिवसीय डबल खस्सी प्रतियोगिता का शुभारंभ आज











