---Advertisement---

मझिआंव: आरके पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर संपन्न, 295 छात्र हुए लाभान्वित

On: September 18, 2025 12:26 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): आरके पब्लिक स्कूल, उचरी मझिआंव में छात्रों और कर्मचारियों के लिए आयोजित दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आज समापन हुआ। रेफरल अस्पताल, मझिआंव से आए चिकित्सा दल ने कुल 295 छात्रों की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें स्वस्थ रहने के उपाय बताए।

जांच के दौरान विशेषज्ञों ने मौखिक रोगों, नेत्र संबंधी बीमारियों, मोटापा, मधुमेह, हृदय रोग आदि से बचाव के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर स्कूल के सभी कर्मचारियों की भी स्वास्थ्य जांच की गई।

चिकित्सा दल में डॉ. विशाल कुमार मिश्रा, डॉ. वी.पी. सिंह, नेत्र सहायक श्रीमती सरोज कुमारी, ए.एन.एम. श्रीमती मंजू कुमारी और सी.एच.ओ. श्री राम किशोर शामिल थे।

स्कूल के प्रधानाचार्य श्री के.आर. झा ने पौधा भेंट कर चिकित्सा दल का स्वागत किया और कार्यक्रम में समय देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि शेष छात्रों की जांच के लिए यह शिविर आगामी 25 और 26 सितंबर, 2025 को पुनः आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने चिकित्सा दल के सदस्यों को सम्मानित भी किया।

स्कूल के निदेशक, प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं समाजसेवी श्री अलख नाथ पांडे ने इस कार्य के लिए रेफरल अस्पताल, मझिआंव के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गोविंद प्रसाद सेठ का विशेष धन्यवाद दिया। उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों को छात्रों के समग्र विकास के लिए आवश्यक बताते हुए भविष्य में भी निरंतर आयोजन की प्रतिबद्धता दोहराई।

कार्यक्रम में सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now