---Advertisement---

पोटका प्रखंड में ‘युवा’ के तत्वाधान में किशोरियों को दो दिवसीय नेतृत्व विकास प्रशिक्षण

On: April 23, 2024 1:14 AM
---Advertisement---

_बाल विवाह के खिलाफ किशोरियों को सशक्त कर रही है युवा_

जमशेदपुर: सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन (युवा) के तत्वावधान में टीआर सी ट्रेनिंग सेंटर, चांडिल में गर्ल्स फर्स्ट फंड के सहयोग से चल रहे बाल विवाह रोको कार्यक्रम के तहत पोटका प्रखंड की किशोरियों के लिए दो दिवसीय नेतृत्व विकास शिविर का आयोजन किया गया।

इस परियोजना की प्रोजेक्ट कॉऑडिनेटर ज्योति हेम्ब्रम ने मुख्य प्रशिक्षक की भूमिका निभाई । इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि किशोरियां अपने नेतृत्व लेकर समुदाय,पंचायत एवम प्रखंड में किशोरियों की समस्याओं को लेकर हिमायत करे । किशोरियों को बताया गया कि पितृसत्ता कैसे आपको नियंत्रण और नियम आप पर थोपते हैं। किशोरियों को बचपन से ही मातृयता सिखाई जाती है और किशोरों को मर्दाना बनना सिखाया जाता हैं। हमारी यौनिकता को हम खुद भी समझ नहीं पाते हैं । नेतृत्व लेने के लिए अपने गुणों को पहचानना और उसको और बेहतर करने का अभ्यास करे। नेतृत्व के गुणों में से एक है प्रभावी संचार करना । लोगों को अपनी बातो से आकर्षित करना की लोग आपकी बात सुने और अपनी बात करने की क्षमता को बढ़ाना ताकि नेतृत्व ले पाए। समस्या का पेड़ से जाना कि समस्याओं के क्या कारण है और उसका सामाधान कैसे कर सकते हैं।

नाटक के माध्यम से किशोरियों ने कारण और समाधान को दिखाने का प्रयास किया। किशोरियों ने खेल के माध्यम से जाना कि पर्याप्त संसाधन के सहयोग से कैसे अपने लक्ष्य को पाने के लिए कैसे रणनीति बनाए। किशोरियों ने मुद्दे की पहचान की। किस मुद्दे पर पहले काम करना हैं उसको प्राथमिकता देना सीखी । इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में युवा के कार्यकर्ता अबंती सरदार और किरण सरदार ने सहयोग किया।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now