---Advertisement---

रांची: सीआईटी में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

On: August 29, 2025 4:16 PM
---Advertisement---

रांची: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सीआईटी परिसर में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आगाज किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में भारतीय हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बता दें कि हर वर्ष 29 अगस्त को महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की याद में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है।

प्रतियोगिता का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. एल. रंगनाथन ने बल्लेबाजी कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं है, बल्कि यह शारीरिक चुस्ती-दुरुस्ती को बनाए रखने का एक सशक्त साधन है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि जीवन में किसी न किसी खेल से अवश्य जुड़ें, ताकि तन और मन दोनों स्वस्थ रह सके।

डिप्टी रजिस्ट्रार मनीष नाथ ने कहा कि आज के डिजिटल और सोशल मीडिया के दौर में बच्चे खेल-कूद से दूर होते जा रहे हैं, जो भविष्य के लिए खतरनाक है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे शारीरिक खेलों में सक्रिय रूप से हिस्सा लें और अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।

दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में क्रिकेट, फुटबॉल, खो-खो, कबड्डी समेत कई खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान प्रतियोगिता स्थल पर प्रो. इंचार्ज स्पोर्ट्स प्रो. प्रशांक मनी, प्रो. दीपक वर्मा, धर्मेंद्र कुमार, डॉ. नैयर मुमताज़ सहित कई शिक्षक और छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now