---Advertisement---

रांची: भाकपा माले की दो दिवसीय राज्य कमिटी की बैठक संपन्न

On: June 24, 2025 1:25 PM
---Advertisement---

रांची: भाकपा माले की दो दिवसीय राज्य कमिटी बैठक 23 और 24 जून को पुराने विधानसभा हॉल, रांची में संपन्न हुई। बैठक में राज्यभर से पार्टी की राज्य कमेटी के सदस्य शामिल हुए।

बैठक में निर्णय लिया गया कि पार्टी के सभी जनसंगठनों की सदस्यता में तेजी से वृद्धि की जाएगी,आंदोलन को तेज किया जाएगा तथा सभी जनसंगठनों के सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। सितंबर माह तक पार्टी सभी जिला सम्मेलन संपन्न करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही 21 जुलाई जो ए.के. राय की दिवगंत तिथि से 28 जुलाई को शहीद कामरेड चारु मजूमदार की शहादत दिवस को लेकर जुलाई अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान सदस्यता अभियान को तेज किया जाएगा तथा ब्रांच कमेटियों का निर्माण किया जाएगा।

बैठक में पेसा कानून और सरना कोड को अविलंब लागू करने की मांग को लेकर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया। भाकपा माले ने झारखंड सरकार से मांग की कि वह इन दोनों कानूनों को लागू करने में अपनी जिम्मेदारी निभाए।

वर्तमान सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों, विस्थापन, पलायन, चार लेबर कोड की वापसी, और स्थानीयता , विस्थापन जैसे मुद्दों को लेकर भाकपा माले द्वारा शुरू की गई मजदूर संघर्ष यात्रा विभिन्न क्षेत्रों में जारी है। यह यात्रा हाशिए के तबकों की आवाज़ को बुलंद कर रही है। इस कड़ी में 9 जुलाई की राष्ट्रव्यापी मजदूर हड़ताल को सफल बनाने के लिए 8 जुलाई को पूरे राज्य में मसाल जुलूस निकाले जाएंगे।

आज सैकड़ों सामाजिक, राजनीतिक और आरटीआई कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ली। रांची के कांके क्षेत्र से जुड़े इन कार्यकर्ताओं का स्वागत पार्टी की पोलित ब्यूरो सदस्य और पूर्व विधायक कामरेड विनोद कुमार सिंह तथा वर्तमान विधायक कामरेड बबलू महतो ने पार्टी का झंडा देकर स्वागत किया।

इस मौके पर कामरेड विनोद कुमार सिंह ने कहा, “आज जब संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमले तेज़ हो रहे हैं, सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर दमन बढ़ा है और आम नागरिकों की आवाज़ को दबाया जा रहा है, ऐसे समय में भाकपा माले इन हमलों के खिलाफ जनपक्षीय संघर्ष को और तेज़ करेगी। पार्टी जिन नए साथियों को जोड़ रही है, उनके साथ हर मोर्चे पर खड़ी रहेगी।”

वर्तमान विधायक बबलू महतो ने अपने स्वागत भाषण में कहा, “हमारी पार्टी जनता के सवालों पर लगातार संघर्ष करती रही है। रांची जिला पार्टी के संघर्ष का ऐतिहासिक ईलाका रहा है — डोरंडा गोलीकांड से लेकर अनेक जनांदोलनों का नेतृत्व पार्टी ने किया है। आज जो नए साथी पार्टी से जुड़ रहे हैं, उनका स्वागत है। हमें विश्वास है कि इससे पार्टी और जनसंघर्ष दोनों मजबूत होंगे।”

बैठक में भाकपा माले राज्य सचिव कामरेड मनोज भक्त, पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड विनोद कुमार सिंह,  कामरेड हालधर महतो,केन्द्रीय कमिटी सदस्य गीता मंडल,शुभेंदु सेन,आर.डी. मांझी, राजकुमार यादव, मोहन दत्त, जयंती चौधरी, रविंद्र भुइयां, कार्तिक हाड़ी सहित राज्य भर से अन्य नेता मौजूद थे।

पार्टी से जुड़ने वाले प्रमुख सामाजिक-राजनीतिक और आरटीआई कार्यकर्ताओं में सरफराज अंसारी, रेहान अंसारी, जफर अंसारी, प्रो. भांदी प्रकाश उरांव, महिला अधिकार कार्यकर्ता सोनी देवी, जल-जंगल-जमीन आंदोलन से जुड़े रूद्र कछाप, सुरेश उरांव सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now