उत्तर प्रदेश: उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में करंट फैलने की अफवाह फैलने के बाद मची भगदड़ में साथ मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर से लोग अभी ऊबर नहीं पाए थे कि एक और दर्दनाक खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी औसानेश्वर महादेव मंदिर के शेड में बिजली का तार गिरने और करंट फैलने से भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में दो श्रद्धालुओं की मौत की खबर है जबकि 40 से अधिक श्रद्धालुओं के घायल होने की बात बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि सोमवार तीसरी सोमवारी कि अगले सुबह जलाभिषेक कार्यक्रम के दौरान ही मंदिर की शेड पर बिजली का तार गिर गया और करंट फैल गया जिसके कारण भगदड़ मच गई और इस घटना में दो श्रद्धालुओं की मौत की खबर है जबकि 40 से अधिक श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। प्रशासन और पुलिस राहत बचाव कार्य में जुट गई है।
बता दे कि इसके पूर्व हरिद्वार के मनसा मंदिर में भी करंट फैलने की अफवाह के बाद भगदड़ मची थी जिसमें सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। कई श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं।