---Advertisement---

रांची: खुले नाले में गिरे दो मासूम, एक की मौत

On: January 21, 2026 9:06 AM
---Advertisement---

रांची: सदर थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद कॉलोनी में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, जहां खेलते-खेलते दो मासूम बच्चे गहरे नाले में गिर गए। यह घटना उस वक्त हुई जब दोनों बच्चे अपने घर के बाहर खेल रहे थे। अचानक संतुलन बिगड़ने से वे उफनते नाले में जा गिरे।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाले में पानी का बहाव बेहद तेज था। बच्चों को गिरते देख उनकी मां ने पल भर की भी देरी नहीं की और जान की परवाह किए बिना उफनते नाले में छलांग लगा दी। मां ने पूरी हिम्मत और ताकत से एक बच्चे का हाथ पकड़ लिया और उसे किसी तरह सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रहीं। लेकिन पानी की तेज धार के कारण दूसरा बच्चा उनकी पकड़ से छूट गया और नाले में आगे की ओर बहता चला गया।


घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि यह नाला आगे चलकर नामकुम क्षेत्र में स्वर्णरेखा नदी में मिल जाता है, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई थी।


स्थानीय लोगों और पुलिस के संयुक्त प्रयास से काफी मशक्कत के बाद दूसरे बच्चे को नाले से बाहर निकाला गया। उसे तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


स्थानीय लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र में खुले और गहरे नालों को ढकने तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now