---Advertisement---

कोलंबिया में दो बड़े आतंकी हमले: एयरबेस पर बम से हमला, हेलीकॉप्टर गोलीबारी में क्रैश; 12 पुलिसकर्मियों समेत 18 लोगों की मौत; 71 घायल

On: August 22, 2025 10:06 AM
---Advertisement---

बोगोटा/काली: कोलंबिया गुरुवार को दो बड़े आतंकी हमलों से दहल उठा। पहले ऐंटिओक्विया विभाग के अमाल्फी इलाके में एक नेशनल पुलिस का ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर गिरा दिया गया, जबकि कुछ घंटों बाद देश के तीसरे सबसे बड़े शहर काली में ट्रक बम धमाका हुआ। दोनों घटनाओं में कुल 18 लोगों की मौत हो गई और 71 लोग घायल हुए हैं।


हेलिकॉप्टर पर हमला, 12 पुलिसकर्मियों की मौत

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर कोका की अवैध खेती नष्ट करने के मिशन पर गया था। तभी गुरिल्ला गुटों ने उस पर गोलीबारी की। हेलिकॉप्टर तुरंत गिर गया और उसमें सवार सभी 12 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। सुरक्षा एजेंसियां इलाके में अभियान चला रही हैं।

काली में ट्रक धमाका – 6 की मौत, 71 घायल

हेलिकॉप्टर हमले के कुछ ही घंटों बाद, काली में कोलंबियन एयरोस्पेस फोर्स बेस के पास एक ट्रक में जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट इतना भीषण था कि आसपास की दुकानों और घरों के शीशे टूट गए। धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई और 71 लोग घायल हुए हैं। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। कई को गंभीर हालत में अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एहतियातन एक स्कूल को खाली कराना पड़ा।

प्रत्यक्षदर्शी एलेक्सिस आतिजाबाल ने बताया कि धमाके में आम नागरिक सीधे चपेट में आ गए। उन्होंने आशंका जताई कि मरने वालों में राहगीर भी शामिल हो सकते हैं।

राष्ट्रपति और नेताओं की प्रतिक्रिया

राष्ट्रपति गुस्तावो पेत्रो ने दोनों हमलों की निंदा करते हुए कहा कि इनके पीछे FARC गुरिल्ला ग्रुप के असंतुष्ट धड़े हैं, जिन्होंने 2016 की शांति संधि मानने से इनकार कर दिया था। पेत्रो ने ट्वीट किया – “इन हमलों ने एक बार फिर याद दिलाया है कि शांति की राह आसान नहीं है। आतंक और हिंसा हमें झुका नहीं सकते।”

काली के मेयर आलेखांद्रो एदर ने सुरक्षा सख्त करने का ऐलान किया है और शहर में बड़े ट्रकों की एंट्री पर पाबंदी लगा दी है। साथ ही हमलावरों की जानकारी देने पर 10 हजार अमेरिकी डॉलर का इनाम घोषित किया है। प्रांतीय गवर्नर डिलियन फ्रांसिस्का टोरो ने धमाके को सीधा ‘आतंकी हमला’ करार दिया और कहा कि “आतंकवाद हमें पराजित नहीं कर सकता।”

चुनावी माहौल में हिंसा

ये हमले उस समय हुए हैं जब कोलंबिया में 2026 के राष्ट्रपति चुनाव नजदीक हैं। इससे पहले जून में भी काली में लेफ्ट विंग गुरिल्ला संगठन सेंट्रल जनरल स्टाफ ने बम और गोलीबारी हमलों की जिम्मेदारी ली थी, जिनमें 7 लोग मारे गए थे।

विशेषज्ञ मानते हैं कि कोलंबिया के गुरिल्ला और ड्रग कार्टेल अब वैचारिक लड़ाई से ज्यादा मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर निर्भर हैं। यही वजह है कि हाल के महीनों में हिंसा और आतंकी हमले तेजी से बढ़े हैं।

इन घटनाओं ने राष्ट्रपति गुस्तावो पेत्रो की नीतियों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। उन पर पहले से ही आरोप है कि उन्होंने गुरिल्ला और अन्य सशस्त्र समूहों के प्रति ‘नरमी’ बरती है, जिसकी वजह से हिंसा और हमलों में उछाल आया है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां पूरे देश में हाई अलर्ट पर हैं और हमलावरों की तलाश के लिए बड़े स्तर पर अभियान शुरू कर दिया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now