---Advertisement---

ब्रेकिंग : केतार में कर्मा पूजा पर पंडा नदी में बड़ा हादसा: स्नान के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की मौत, तीन सुरक्षित

On: September 3, 2025 9:02 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

केतार (गढ़वा)। प्रखंड के मुकुंदपुर ताली गाँव में बुधवार को कर्मा पूजा के अवसर पर पंडा नदी में बड़ा हादसा घटित हुआ। गाँव की पाँच नाबालिग लड़कियाँ नदी में स्नान करने गई थीं, लेकिन नदी का जलस्तर बढ़ा होने के कारण दो लड़कियाँ गहरे पानी में बह गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक लड़कियों की पहचान रवि साह की पुत्री जागृति उर्फ बुधनी कुमारी (8 वर्ष) और सतन विश्वकर्मा की पुत्री सोनम कुमारी (7 वर्ष) के रूप में हुई। हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी पर जुट गए और खोजबीन शुरू की। ग्रामीणों की मदद से तीन अन्य नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

दोनों मृतक लड़कियों को आनन-फानन में भवनाथपुर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना ने पूरे मुकुंदपुर ताली गाँव में शोक और मातम का माहौल उत्पन्न कर दिया। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

सूचना मिलते ही केतार थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी और एएसआई चंदन कुमार साह मौके पर पहुंचे और घटना की स्थिति का जायजा लिया। थाना प्रभारी ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है। हम सभी अभिभावकों से अपील करते हैं कि वे अपने बच्चों पर विशेष नजर रखें और नदी-तालाब जैसे स्थानों में उन्हें अकेला न जाने दें।पंडा नदी में जलस्तर इस समय सामान्य से अधिक बढ़ गया है, इसलिए बच्चों और ग्रामीणों को नदी में जाने से बचना चाहिए। प्रशासन बच्चों की सुरक्षा के लिए सतत निगरानी और चेतावनी बोर्ड लगाने की दिशा में कार्य कर रहा है। इस हादसे से सबक लेकर हम भविष्य में ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण मामलों को रोकने के लिए पूरी कोशिश करेंगे।

उधर हादसे की जानकारी पाकर समाजसेवी पंकज कुमार सिंह तुरंत भवनाथपुर अस्पताल पहुंचे और मृतक परिवारों को ढाँढस बंधाया।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

श्री बंशीधर नगर अनुमंडलीय अस्पताल की वरीय एएनएम सुषमा गुप्ता का निधन, स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर

दुर्गा पूजा पर नवयुवक क्लब में रामायण सीरियल का शुभारंभ, पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी बोले – रामायण से प्रेरणा लेकर जीवन में उतारने की जरूरत

नगर ऊंटारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 10 दिनों में 14 अभियुक्त गिरफ्तार, गढ़वा जेल भेजे गए

9 महीने का इंतजार… लेकिन जन्म के बाद बच्ची की मौत, आरोपी ने युवती को अपनाने से किया इंकार

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए