झारखंड वार्ता
केतार (गढ़वा)। प्रखंड के मुकुंदपुर ताली गाँव में बुधवार को कर्मा पूजा के अवसर पर पंडा नदी में बड़ा हादसा घटित हुआ। गाँव की पाँच नाबालिग लड़कियाँ नदी में स्नान करने गई थीं, लेकिन नदी का जलस्तर बढ़ा होने के कारण दो लड़कियाँ गहरे पानी में बह गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक लड़कियों की पहचान रवि साह की पुत्री जागृति उर्फ बुधनी कुमारी (8 वर्ष) और सतन विश्वकर्मा की पुत्री सोनम कुमारी (7 वर्ष) के रूप में हुई। हादसे की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी पर जुट गए और खोजबीन शुरू की। ग्रामीणों की मदद से तीन अन्य नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
दोनों मृतक लड़कियों को आनन-फानन में भवनाथपुर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना ने पूरे मुकुंदपुर ताली गाँव में शोक और मातम का माहौल उत्पन्न कर दिया। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
सूचना मिलते ही केतार थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी और एएसआई चंदन कुमार साह मौके पर पहुंचे और घटना की स्थिति का जायजा लिया। थाना प्रभारी ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है। हम सभी अभिभावकों से अपील करते हैं कि वे अपने बच्चों पर विशेष नजर रखें और नदी-तालाब जैसे स्थानों में उन्हें अकेला न जाने दें।पंडा नदी में जलस्तर इस समय सामान्य से अधिक बढ़ गया है, इसलिए बच्चों और ग्रामीणों को नदी में जाने से बचना चाहिए। प्रशासन बच्चों की सुरक्षा के लिए सतत निगरानी और चेतावनी बोर्ड लगाने की दिशा में कार्य कर रहा है। इस हादसे से सबक लेकर हम भविष्य में ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण मामलों को रोकने के लिए पूरी कोशिश करेंगे।
उधर हादसे की जानकारी पाकर समाजसेवी पंकज कुमार सिंह तुरंत भवनाथपुर अस्पताल पहुंचे और मृतक परिवारों को ढाँढस बंधाया।
ब्रेकिंग : केतार में कर्मा पूजा पर पंडा नदी में बड़ा हादसा: स्नान के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की मौत, तीन सुरक्षित

