---Advertisement---

रांची: साधु के भेष में महिलाओं व वृद्धों से ठगी करने वाले दो लोग गिरफ्तार, जेवर और नकदी बरामद

On: October 29, 2024 4:34 AM
---Advertisement---

रांची: साधु का भेष बनाकर लोगों के साथ ठगी करने वाले दो ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से ठगी के जेवरात और नकदी सहित अन्य समान बरामद हुए हैं। दोनों ठग, सागर और रविन्द्र नाथ सोनीपत और दिल्ली के रहने वाले हैं जो राजधानी में महिलाओं व वृद्धों को साधु का भेष बनाकर अपना शिकार बनाते थे।

कुछ ऐसी ही एक वारदात चुटिया थाना क्षेत्र में इनके द्वारा अंजाम दिया जा रहा था। हालांकि स्थानीय लोगों ने इनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया और इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से सोने जैसा दिखाई पड़ने वाला दो अंगूठी तथा 2650 रुपया बरामद किया गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now