---Advertisement---

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में दो आतंकवादी गिरफ्तार, AK-47 और ग्रेनेड बरामद

On: August 31, 2025 5:29 PM
---Advertisement---

पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। मंडी सेक्टर में चलाए गए एक विशेष ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान आजमाबाद निवासी तारिक शेख और चैंबर गांव निवासी रियाज अहमद के रूप में हुई है।

पुंछ पुलिस के अनुसार, शनिवार देर रात छापेमारी अभियान के दौरान दोनों को हिरासत में लिया गया। शुरुआती तलाशी में पुलिस को इनके कब्जे से एक एके-47 राइफल और एक हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ।

छापेमारी से हुआ बड़ा खुलासा

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ के बाद सुरक्षा बलों ने जलियां गांव स्थित शेख के किराए के एक मकान पर छापा मारा। तलाशी के दौरान वहां से हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया गया। माना जा रहा है कि यह खेप घाटी और राजौरी-पुंछ सेक्टर में सक्रिय आतंकी मॉड्यूल तक पहुंचाई जानी थी।

लंबे समय से आतंकी संगठनों के संपर्क में थे आरोपी

पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी पिछले कई सालों से आतंकी गतिविधियों में शामिल रहे हैं और सीमा पार बैठे आतंकी संगठनों से संपर्क बनाए हुए थे। इनसे पूछताछ जारी है और सुरक्षा एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि इनके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है और हथियारों की आपूर्ति कहां-कहां की जानी थी।

बढ़ी सतर्कता, नाकाम हुई कई आतंकी साजिशें

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि हाल के दिनों में सीमा पार से लगातार घुसपैठ और हथियारों की सप्लाई बढ़ाने की कोशिशें तेज हुई हैं। हालांकि स्थानीय पुलिस और सुरक्षाबलों की सतर्कता की वजह से आतंकियों की कई बड़ी साजिशें नाकाम हो चुकी हैं।

फिलहाल पुंछ पुलिस और सेना का संयुक्त ऑपरेशन जारी है और पूरे इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now