Ranchi: रांची रेलमंडल के मुरी-रामगढ़ कैंट सेक्शन अंतर्गत माइल-रामगढ़ कैंट रेलखंड में विकास कार्य होगा। इसके तहत ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा।
इस कारण आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू पैसेंजर 26, 28, 30 मई और 2, 4, 6, 9, 11, 13 और 16 जून को रद्द रहेगी। वहीं, बरकाकाना-टाटानगर-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 26, 28, 30 मई और 2, 4, 6, 9, 11, 13 व 16 जून को रद्द रहेगी।