सिल्ली:- मुरी आरपीएफ के द्वारा दो युवक जो पुराना वारंटी थे। वह कई दिनों से फरार चल रहे थे वैसे दो युवक बरलांगा निवासी प्रेमचंद मुंडा एवं गोला थाना निवासी जलील मुंडा दोनों के ऊपर रेलवे में चोरी करने का मामला दर्ज किया गया था जिसे केस नंबर 4/94 के तहत गुरुवार को जेल भेज दिया गया। वही आरपीएफ के ओसी रूपेश कुमार ने बताया कि पिछले कई दिनों से ट्रेनों में तीन पुरुष युवक हिजड़ा का भेष बनाकर लोगों से पैसा मांगते थे और न देने से उन्हें तंग करते थे गुप्त सूचना के आधार पर तीनों पुरुष हिजड़ा युवकों को पड़कर रांची रेल न्यायालय भेजा गया।