रांची: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 16 पुड़िया ब्राउन शुगर और एक बाइक बरामद हुआ है।
सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के किशोरगंज रोड नंबर 5 के पास अवैध नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री की सूचना पर पुलिस अधीक्षक,नगर के निर्देशन और पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में छापेमारी कर दोनों अपराधियों के पास से कुल 16 पुड़िया (1.90 ग्राम) ब्राउन शुगर बरामद करते हुए सित्ती राम और अभिषेक यादव को गिरफ्तार किया गया। दोनों का आपराधिक इतिहास भी रहा है।