---Advertisement---

रांची: पहाड़ी मंदिर के पास अवैध हथियारों के साथ दो युवक गिरफ्तार, 2 पिस्टल और 1 देशी कट्टा बरामद

On: June 7, 2025 5:21 PM
---Advertisement---

रांची: सुखदेवनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ी मंदिर के पास से अवैध हथियारों के साथ दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार देर रात की गई, जब पुलिस उप-महानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग हथियारों के सौदे के इरादे से वहां पहुंचने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देश पर और कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहाड़ी मंदिर के पास संदेहास्पद स्थिति में दो युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान अनिल गाड़ी और आकाश मिर्धा रुप में बताया। दोनों अपराधी कांके थाना क्षेत्र के कौंगे जयपुर के रहने वाले हैं। इनके पास से यूएसए निर्मित दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, चार कारतूस, दो मोबाइल फोन, 7200 नकद और एक पल्सर बाइक जब्त की गई है। इसके बाद टीम ने कार्रवाई करके आरोपियों को दबोच लिया। दोनों पर मामला दर्ज किया गया है। दोनों ने पुलिस को बताया कि वे कांके क्षेत्र में जमीन के धंधे के लिए हथियार और 30 गोलियों के लिए पहाड़ी मंदिर के पास गए थे। वे जमीन के धंधे पर वर्चस्व बनाना चाहते थे।

दोनों ने पुलिस को बताया कि आकाश कुमार वर्मा और संदीप कुमार से हथियार खरीदे हैं। दोनों आरोपी भी मामले में नामजद किए गए हैं। इस संबंध में सुखदेवनगर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now