---Advertisement---

जमशेदपुर: डोबो डैम में नहाने के दौरान दो युवकों की डूबने से मौत

On: April 11, 2025 2:13 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: कपाली ओपी क्षेत्र के डोबो डैम में शुक्रवार की शाम नहाने के दौरान दो युवकों की डूबकर मौत हो गई. मृतकों की पहचान परसुडीह गोलपहाड़ी निवासी आशीष और गोलमुरी नामदा बस्ती निवासी अमरजीत के रूप में की गई है.

जानकारी के अनुसार, दोनों अपने साथियों के साथ घूमने के लिए डोबो डैम पहुंचे थे. आशीष और अमरजीत ने डैम किनारे बैठकर नशा किया, जिसके बाद सभी डैम में नहाने उतर गए. इसी दौरान दोनों युवक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. साथ में मौजूद अन्य युवकों ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया और दोनों को गंभीर हालत में टीएमएच ले जाया गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया.

मृतकों के परिजनों ने टीएमएच प्रशासन पर इलाज में देरी का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने यह भी कहा कि समय पर उपचार मिल जाता तो दोनों की जान बचाई जा सकती थी.

घटना की जानकारी मिलते ही कपाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ शुरू कर दी. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now