छत्तीसगढ़: दल्लीराजहरा-कुसुमकसा रेलवे लाइन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां ट्रेन की चपेट में आने से झारखंड के धनबाद जिले के दो युवकों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सुबह लगभग 4 बजे की है, जब पांच युवक दल्लीराजहरा से कुसुमकसा रेलवे स्टेशन की ओर पैदल जा रहे थे। थकान के कारण वे रेलवे पटरी पर बैठ गए, जिसमें से चार युवकों को नींद लग गई। ट्रेन आने पर तीन युवक उठकर किनारे जाने लगे, लेकिन वे ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना में दिल्लू राय (19) और कृष्णा (20) की मृत्यु हो गई तथा दो अन्य अजय राय और विकास घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि सभी झारखंड के धनबाद जिले के अंतर्गत लक्ष्मणपुर गांव के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि झारखंड से कुछ युवकों का दल मजदूरी करने के लिए यहां पहुंचा था। अधिकारियों के अनुसार आज सुबह लगभग चार बजे जब 11 युवकों का एक दल दल्लीराजहरा रेलवे स्टेशन की ओर से पटरी से होते हुए पैदल कुसुमकसा रेलवे स्टेशन जा रहा था, इसी दौरान वे थककर पटरी पर ही बैठ गए। अधिकारियों ने बताया कि जब पटरी पर मालगाड़ी आती दिखी तो बैठे हुए युवक ने अन्य को जगाने की कोशिश की। जब मालगाड़ी करीब आई तो हड़बड़ी में जागे युवक बचने की कोशिश में भागने लगे, लेकिन सफल नहीं हो सके। इस घटना में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया और शवों और घायलों को अस्पताल भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों और घायलों के परिवारों को सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।