---Advertisement---

सरायकेला में बेकाबू ट्रेलर ने कई वाहनों को मारी टक्कर, 3 की मौत

On: December 18, 2025 10:00 AM
---Advertisement---

सरायकेला-खरसावां: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। टाटा–कांड्रा मुख्य मार्ग पर टूल रूम के पास तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रेलर ने एक के बाद एक दोपहिया वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इस भयावह दुर्घटना में कुल तीन लोगों की जान चली गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रेलर तेज गति से टाटा की ओर से कांड्रा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान उसने पीछे से एक स्कूटी (JH 05 DH 5095) को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सवार सड़क पर कई मीटर दूर जा गिरा। हादसे के तुरंत बाद चालक ने ट्रेलर को बीच सड़क पर छोड़ दिया और मौके से फरार हो गया।

चालक के भाग जाने के बाद अनियंत्रित ट्रेलर आगे बढ़ते हुए सड़क की दूसरी लेन में चला गया, जहां सामने से आ रही एक बुलेट बाइक (JH 05 BV 1386) को कुचल दिया। बुलेट पर सवार चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान नवीन पाल और उनके भतीजे अभिषेक पाल के रूप में की गई है। बताया गया कि दोनों बिष्टुपुर स्थित पार्वती घाट से एक परिजन के अंतिम संस्कार में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे।

वहीं, स्कूटी सवार की पहचान गदड़ा मध्य विद्यालय के शिक्षक राकेश राय के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल राकेश राय को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल टीएमएच अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर को जब्त कर लिया। घटना के बाद कुछ समय के लिए टाटा–कांड्रा मार्ग पर यातायात भी प्रभावित रहा। स्थानीय लोगों में हादसे को लेकर गहरा आक्रोश देखा गया और उन्होंने तेज रफ्तार भारी वाहनों पर नियंत्रण की मांग की।

आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना में कुल तीन लोगों की मौत हुई है। फरार ट्रेलर चालक की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now