---Advertisement---

गढ़वा: सड़क सुरक्षा माह के तहत वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ

On: January 4, 2025 3:35 PM
---Advertisement---

झारखण्ड वार्ता गढ़वा

गढ़वा: शनिवार (4.01.2025) को सड़क सुरक्षा माह 2025 जागरूकता अभियान के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश तथा कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग गढ़वा के नेतृत्व में “Rose at Road” कैम्पेन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला अंतर्गत यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को गुलाब पुष्प एवं पुष्प माला भेंट की गई। साथ ही उन सभी वाहन चालकों को वाहन चलाते समय यातायात नियम के अनुरूप ही वाहन चलाने के लिए कहा गया एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेवार होने से सड़क दुर्घटना से बचाव का भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक संजय बैठा, सड़क अभियंत्रिक विश्लेषक विनय रंजन तिवारी, आईटी सहायक नीरज पाण्डेय एवं कार्यालय के कर्मी उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now