◆ “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रखंड अंतर्गत पंचायतों में हुआ शिविर का आयोजन। ◆ ‘ऑन द स्पॉट’ हो रहा समस्याओं का समाधान, आमजनों को मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ।
गढ़वा:- “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत आज गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंडों अंतर्गत पंचायतों में शिविर का आयोजन कर लाभुकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया गया एवं कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया।
आज 20 दिसंबर को मेराल के बाना पंचायत भवन के पीछे के मैदान में, बिशुनपुरा के बिशुनपुरा पंचायत सचिवालय के समीप मैदान में, भंडरिया के फकीराडीह पंचायत के प्राथमिक विद्यालय चपलसी में, रंका के कंचनपुर पंचायत भवन, डंडई के पचौर पंचायत भवन एवं गढ़वा के पिपरा पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। इनमें शिविर में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, श्रम विभाग समेत अन्य विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए।
जिनमें काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण शिविर में पहुंच विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन समर्पित किए गए। वहीं शिविरों में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों द्वारा लाभुकों के बीच गर्म पोशाक का वितरण, कंबल का वितरण, पेंशन स्वीकृति पत्र वितरण, ऋण वितरण, बीज वितरण समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिया गया। जेएसएलपीएस के समूह के बीच ऋण वितरण भी किया गया।
“आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत अब 21 दिसंबर को धुरकी के गनियारी कला पंचायत सचिवालय, कांडी के खुटहेरिया पंचायत भवन, रमना के रमना पंचायत भवन, सगमा के सगमा पंचायत सचिवालय, नगर उंटारी के कुशडंड पंचायत भवन एवं गढ़वा के प्रतापपुर पंचायत भवन में आयोजित किए जाएंगे।