---Advertisement---

प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के तत्वाधान में षष्टी मानव सेवा को समर्पित,रक्तदान शिविर

On: September 29, 2025 12:09 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर : महाषष्टी के मौके पर प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधन में जमशेदपुर ब्लड सेंटर में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 128 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।

मानवता की सेवा से बड़ी कोई भक्ति नहीं और जरूरतमंदों की मदद से बड़ा कोई धर्म नहीं। कुछ ऐसा ही उदाहरण जमशेदपुर शहर ने रविवार को महाषष्टी के शुभअवसर पर प्रस्तुत किया।

मानवता के भक्तों ने नवरात्र के महाषष्टी के अवसर पर रविवार को रक्तदान महादान के रूप में माता दुर्गा को रक्तांजलि समर्पित कर एक बार फिर से यह साबित किया कि यह शहर और शहरवासी मानव और जरूरतंदों की सेवा के लिए हर परिस्थिति में बढ़ चढ़ कर आगे रहते हैं।

पूरे झारखंड ही नहीं बल्कि महाषष्टी के मौके पर जहां पूरा देश माता की अराधना में है, रक्तदान शिविर कहीं नहीं लगे हैं, वहीं जमशेदपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन अपने आप में अद्वितीय रहा। इस रक्तदान में शहर के युवा वर्ग से लेकर 60 वर्षीय वृद्ध तक ने रक्तदान किया, तो वहीं रांची, ओड़िशा, कोलकाता, सासाराम जैसे दूसरे शहरों से भी लोग रक्तदान करने के लिए पहुंचे। कैंप में एक्सल टेक्नीकल इंस्ट्यूट धातकीडीह, इंस्ट्यूट ऑफ सेफ्टी प्रोफेशनल, साकची के स्टूडेंटस ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

इस मौके पर प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निदेशक अरिजीत सरकार, ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, टाटा मेहरबाई कैंसर अस्पताल के प्रशासक अमिताभ चटर्जी, प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, महासचिव विकास श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सुमित झा, कोषाध्यक्ष मनमन पांडेय, सह सचिव अमित तिवारी, पूर्व अध्यक्ष बी श्रीनिवास, पूर्व महासचिव गुलाब सिंह, निखिल सिन्हा, चंद्रशेखर, आकाश कुमार, अविनाश कुमार, अभिषेक सिन्हा, सानू सरकार व अन्य लोग विशेष रूप से मौजूद रहें। इस कैंप में भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू ने भी रक्तदान कर इस पीड़ित मानवता के नाम किया। सतबीर सोमू का रविवार को जन्मदिन था। उन्हें जब मालूम चला कि प्रेस क्लब की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया, तो उन्होंने बगैर देर किए ब्लड सेंटर पहुंचे और रक्तदान कर जन्मदिन की खुशियां सभी के साथ मनाई।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now