जमशेदपुर:माई दरबार सेवा संघ बागबेड़ा के तत्वाधान में
अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठान प्रभु श्री राम गर्भ गृह में विराजमान हो रहे है इस ऐतिहासिक दिन और खुशी के मौके पर 22 जनवरी 2024 संध्या 6:00 बजे 51 फीट की श्री राम दरबार का वाराणसी के तर्ज पर वहीं के पुरोहितो द्वारा प्रभु श्री राम दरबार की सामूहिक महाआरती का आयोजन माई दरबार सेवा संघ के द्वारा किया गया है।
साथ ही 11001 दीप उत्सव, 31 लीटर घी का दीपक जो लगभग 48 घंटो तक जलेगा,48 घंटो तक जलने वाला विशेष अगरबत्ती,बंगाल का विशेष टीम की ढाकी ढोल, बंगाल के कलाकारों द्वारा विशेष झांकी , अद्भुत आतिशबाजी के अयोध्या धाम से लाइव प्रसारण की व्यवस्था, एवं प्रसाद की व्यवस्था की गई है।