जमशेदपुर: कायस्थ एकता मंच के द्वारा मृतक संजय श्रीवास्तव के परिवार के सुरक्षा के लिए फिर से गुहार लगी जिसमे जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों से चित्रांश एक साथ आए, उपायुक्त एवं एसएसपी दोनों को फिर से लिखित रूप से सूचित किया गया एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु मांग की गई क्योंकि आज से 15 दिन पहले ऐसे की लिखित रूप ज्ञापन सौंपा गया था किंतु करवाई अभी तक नहीं हुई वो 5 अपराधी अभी भी पुलिस के गिरफ्त के परे हैं ।
ज्ञात हो दिनांक 17 मार्च 2025 को ज़मीन विवाद में 14 से 15 लोगों द्वारा सामूहिक रूप से पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी संजय श्रीवास्तव की जिसमें 9 आदमी को जेल भेजा जा चुका हैं लेकिन अभी भी 5 आदमी फरार हैं जिसमें परसुडीह थाना द्वारा आ प्रत्यक्ष रूप से फरार अपराधियों का मनोबल को बढ़ावा दिया जा रहा हैं क्योंकि ये 5 अपराधी जो फरार हैं वो घर के आस पास देखे जा रहे हैं बार बार लेकिन प्रशाशन द्वारा अरेस्ट नहीं किया जा रहा हैं अब मनोबल उन अपराधियों का इतना बढ़ गया हैं कि मृतक संजय श्रीवास्तव के परिवार में बची 4 बेटियों को जान से मारने एवं केस खत्म करने की धमकी दी जा रही हैं ।
इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कायस्थ एकता मंच द्वारा चित्रांश समाज के लोगों ने एक जुटता दिखाई एवं उपायुक्त और वरीय एसएसपी से इंसाफ के लिए आवाज लगाई, इस कार्यक्रम में मौजूद रहे शुभम सिन्हा युवा नेता,अजय सिन्हा , अशोक सिन्हा, निलरंजन सिन्हा , अमृत श्रीवास्तव, अंकिता श्रीवास्तव, सुप्रिया श्रीवास्तव, सुशीला देवी, आलोक सिन्हा, मनोरंजन सिन्हा, मनोज गौशाल, उर्मिला देवी, सुष्मिता कुमारी, प्रदीप रंजन, कृष्णा श्रीवास्तव, अमरेश श्रीवास्तव, संगीता श्रीवास्तव, मुरली प्रसाद वर्मा, कुलबास्कर सिन्हा, प्रदीप सिन्हा इत्यादि थे।