गढ़वा :- आज “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत गढ़वा प्रखण्ड के अचला पंचायत अंतर्गत हंसकेर ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त शेखर जमुआर ने भाग लिया। दीप प्रज्वलित कर उपायुक्त ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों के साथ उपायुक्त ने शपथ लेकर स्मारक पट्टिका का अनावरण किया। इसके साथ हीं अमृत वाटिका के तहत जलाशय के चारों ओर वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा भी महत्वपूर्ण योगदान देते हए अमृत वाटिका के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया गया। सभी ने मिलकर वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण के पश्चात विधि पूर्वक मिट्टी का उठाव कर कलश में भरकर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गढ़वा कुमुद झा को सौंपा गया एवं राष्ट्रगाण भी किया गया।
उपायुक्त ने कहा कि राष्ट्रप्रेम से बड़ा कुछ भी नही, “मेरी माटी मेरा देश” अभियान हम सभी में राष्ट्रभावना जागृति करता है। मौके पर उपायुक्त ने 13, 14 एवं 15 अगस्त को हर घर तिरंगा फहराने एवं राष्ट्रगान का भी आमजनों से अपील किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपायुक्त संग स्थानीय जन प्रतिनिधि, अचला पंचायत के मुखिया, स्थानीय नागरिक, स्कूली बच्चे, प्रखंड विकास पदाधिकारी गढ़वा समेत अन्य सम्बंधित उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि आमजनों में देशप्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा देशभर में 9 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक “मेरी माटी मेरा देश” अभियान चलाया जा रहा है। गढ़वा जिला में “मेरी माटी मेरा देश” अभियान को मुहिम का रूप देने के उद्देश्य से उपायुक्त द्वारा सभी पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए है।
पंचायतों एवं ग्रामों से कलश में मिट्टी एकत्र कर उसे प्रखंड के माध्यम से उक्त एकत्र मिट्टी को कर्तव्य पथ, नई दिल्ली ले जाया जाएगा, जहां देश भर की मिट्टी को एकत्र कर 30 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। गढ़वा जिला से “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर उपायुक्त द्वारा जनप्रतिनिधियों, आमजनों एवं मीडिया से भी सहयोग करने का अपील किया गया है।