---Advertisement---

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल पहुंचेंगे रांची, प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में होंगे शामिल

On: July 19, 2024 5:31 AM
---Advertisement---

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 जुलाई को रांची पहुंचेंगे। अमित शाह राज्य में चुनाव से पहले पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में जीत का मंत्र देंगे। साथ ही राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति भी तैयार की जाएगी। धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में होने वाली इस बैठक में भाजपा कार्यकारिणी की बैठक राज्य के शीर्ष नेताओं के साथ-साथ ब्लॉक और मंडल स्तर के के करीब 25 हजार से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे।

बैठक में विधानसभा चुनाव की कमान संभालने वाले केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के साथ प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी भी मौजूद रहेंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now