संयुक्त किसान मोर्चा, केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं स्वतंत्र फेडरेशनों का केन्द्र की नीतियों के खिलाफ 26 से 3 दिवसीय देशव्यापी हड़ताल
“चार लेबर कोड सहित कानूनों में कॉरपोरेट्-पक्षीय सभी संशोधन रद्द करना, किसानों के लिए वैधानिक एमएसपी , सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण के प्रयासों को समाप्त करना, बिजली संशोधन विधेयक एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति वापस करना, अनौपचारिक क्षेत्र के कामगार , ठेकेदार कामगार एवं स्कीम वर्करों के लिए कानूनी तथा सामाजिक सुरक्षा , समान काम के लिए समान वेतन, शहरी क्षेत्रों के लिए रोजगार गारंटी तथा मनरेगा की मजबूतीकरण सुनिश्चित करना, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करना, जी.एस.टी और उत्पाद शुल्क के जरिए लूट बंद करना , मूल्य वृद्धि पर रोक लगाने के साथ-साथ सभी के लिए खाद्य सुरक्षा,आवास , स्वास्थ्य , पानी, सुनिश्चित करना, जन सुविधाओं के क्षेत्रों में सार्वजनिक निवेश में वृद्धि तथा राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए अमीर और कॉर्पोरेट पर उच्च कर लगाने जैसी मांगें उठाया जा रहा है।
आज के कार्यक्रम में, श्रीसंजीव श्रीवास्तव, अम्बुज ठाकुर, विश्वजीत देब, ओमप्रकाश सिंह, गुप्तेश्वर सिंह, के पी सिंह, संजय कुमार, नागराजू, टी मुखर्जी, आर उपाध्याय, राजीव कुमारआदि नेता उपस्थित थे।
- Advertisement -