ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। नगर ऊंटारी थाना में रविवार को उपेंद्र कुमार ने नवनियुक्त 46वें थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। वे 2018 बैच के तेजतर्रार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस पदाधिकारी हैं। इससे पूर्व वे धुरकी थाना में प्रभारी थे, जहां अपने कुशल नेतृत्व और कर्तव्यनिष्ठा से उन्होंने कई उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कीं। उन्होंने कई आपराधिक मामलों का कुशलता से निष्पादन कर जनता का विश्वास जीता था। नगर ऊंटारी थाने में पदभार ग्रहण करने के पश्चात पूर्व प्रभारी थाना प्रभारी संदीप कुमार रवि ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। तत्पश्चात थाने के अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने भी नए थाना प्रभारी का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया।

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाना और आम नागरिकों को त्वरित एवं निष्पक्ष न्याय दिलाना है। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास एवं संवाद को मजबूत किया जाएगा, ताकि क्षेत्र में शांति और सद्भाव का वातावरण बना रहे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोई भी व्यक्ति बेझिझक थाना पहुंचकर अपनी समस्या को साझा कर सकता है, उसका समाधान जरूर किया जाएगा।

थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी दलाल या बिचौलिये के बहकावे में न आएं। उन्होंने कहा कि थाना हर आम नागरिक के लिए खुला है। लोग सीधे थाना पहुंचें या उन्हें उनके सरकारी मोबाइल नंबर 9570974645 पर संपर्क करें, उनकी समस्याओं का समाधान निष्पक्षता के साथ किया जाएगा।

श्रावण माह के मद्देनज़र ट्रैफिक सुधार की योजना

थाना प्रभारी ने श्रावण माह के दौरान नगर ऊंटारी में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालक अपने वाहनों को निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें, ताकि श्रद्धालुओं और आम राहगीरों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। बेवजह सड़क किनारे या जहां-तहां वाहन खड़ा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बंशीधर मंदिर में की पूजा-अर्चना, मांगी अमन-चैन की दुआ

पदभार ग्रहण करने से पहले थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने प्रसिद्ध श्री राधाकृष्ण बंशीधर मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की और थाना क्षेत्र की शांति, सौहार्द और खुशहाली की कामना की। उन्होंने बंशीधर जी से आशीर्वाद लेकर नए दायित्वों के निर्वहन की शुरुआत की।

इस मौके पर धुरकी के नये थाना प्रभारी जनार्दन राउत, नगर ऊंटारी थाना के पुलिस पदाधिकारी संदीप कुमार रवि, कौशल कुमार, बबलू मरांडी सहित कई पुलिसकर्मी उपस्थित थे।