---Advertisement---

नगर ऊंटारी थाना के नवनियुक्त थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने संभाला प्रभार, अपराध और दलाली के लिए नहीं होगी कोई जगह : उपेंद्र कुमार

On: July 20, 2025 5:31 PM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। नगर ऊंटारी थाना में रविवार को उपेंद्र कुमार ने नवनियुक्त 46वें थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। वे 2018 बैच के तेजतर्रार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस पदाधिकारी हैं। इससे पूर्व वे धुरकी थाना में प्रभारी थे, जहां अपने कुशल नेतृत्व और कर्तव्यनिष्ठा से उन्होंने कई उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कीं। उन्होंने कई आपराधिक मामलों का कुशलता से निष्पादन कर जनता का विश्वास जीता था। नगर ऊंटारी थाने में पदभार ग्रहण करने के पश्चात पूर्व प्रभारी थाना प्रभारी संदीप कुमार रवि ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। तत्पश्चात थाने के अन्य पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने भी नए थाना प्रभारी का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया।

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाना और आम नागरिकों को त्वरित एवं निष्पक्ष न्याय दिलाना है। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच विश्वास एवं संवाद को मजबूत किया जाएगा, ताकि क्षेत्र में शांति और सद्भाव का वातावरण बना रहे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोई भी व्यक्ति बेझिझक थाना पहुंचकर अपनी समस्या को साझा कर सकता है, उसका समाधान जरूर किया जाएगा।

थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी दलाल या बिचौलिये के बहकावे में न आएं। उन्होंने कहा कि थाना हर आम नागरिक के लिए खुला है। लोग सीधे थाना पहुंचें या उन्हें उनके सरकारी मोबाइल नंबर 9570974645 पर संपर्क करें, उनकी समस्याओं का समाधान निष्पक्षता के साथ किया जाएगा।

श्रावण माह के मद्देनज़र ट्रैफिक सुधार की योजना

थाना प्रभारी ने श्रावण माह के दौरान नगर ऊंटारी में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालक अपने वाहनों को निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें, ताकि श्रद्धालुओं और आम राहगीरों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। बेवजह सड़क किनारे या जहां-तहां वाहन खड़ा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बंशीधर मंदिर में की पूजा-अर्चना, मांगी अमन-चैन की दुआ

पदभार ग्रहण करने से पहले थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने प्रसिद्ध श्री राधाकृष्ण बंशीधर मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की और थाना क्षेत्र की शांति, सौहार्द और खुशहाली की कामना की। उन्होंने बंशीधर जी से आशीर्वाद लेकर नए दायित्वों के निर्वहन की शुरुआत की।

इस मौके पर धुरकी के नये थाना प्रभारी जनार्दन राउत, नगर ऊंटारी थाना के पुलिस पदाधिकारी संदीप कुमार रवि, कौशल कुमार, बबलू मरांडी सहित कई पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संस्कार से ही बनेगा सशक्त भारत – आनंद प्रकाश

एमके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने केककाट कर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

ब्रेकिंग : केतार में कर्मा पूजा पर पंडा नदी में बड़ा हादसा: स्नान के दौरान दो नाबालिग लड़कियों की मौत, तीन सुरक्षित

श्री बंशीधर नगर में स्थानांतरित इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह को भावपूर्ण विदाई, जितेंद्र कुमार आजाद का हुआ स्वागत