---Advertisement---

UPI, क्रेडिट कार्ड, LPG सिलिंडर के रेट…आज से लागू हो रहे ये बदलाव, जेब पर पड़ेगा सीधा असर

On: July 1, 2025 3:01 AM
---Advertisement---

Rules change from 1 July 2025: अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं, क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं या गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर फिक्रमंद रहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। 1 जुलाई 2025 से कई नियम बदलने जा रहे हैं जो आपके खर्च और मंथली बजट पर सीधा असर डालेंगे।

तत्काल टिकट के लिए आधार अनिवार्य

अब तत्काल टिकट सिर्फ उन्हीं यात्रियों को मिलेगा, जिनका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक है। जुलाई से ओटीपी आधारित प्रमाणीकरण जरूरी होगा, जो आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आएगा। रेलवे एजेंट तत्काल बुकिंग शुरू होने के पहले 30 मिनट तक टिकट नहीं बुक कर पाएंगे।

रेलवे का सफर होगा महंगा

भारतीय रेलवे ने किराया बढ़ाने का फैसला किया है। अब AC डिब्बों में सफर करने पर 2 पैसे प्रति किलोमीटर और नॉन-AC डिब्बों के लिए 1 पैसा प्रति किलोमीटर ज्यादा देना होगा। हालांकि, लोकल और 500 किलोमीटर तक के सफर पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इसके अलावा रेलवे के मंथली पास पर भी बदलाव नहीं होगा।

यूपीआई चार्जबैक नियम

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने हाल ही में प्रक्रिया को सरल बनाने के उद्देश्य से यूपीआई चार्जबैक नियमों में बदलाव की घोषणा की है। वर्तमान सिस्टम के अनुसार, जब चार्जबैक रिक्वेस्ट को अस्वीकार कर दिया जाता है, तो अधिकांशतः कई क्लेम के कारण, यहां तक कि वैध मामलों में भी, बैंक को यूपीआई संदर्भ शिकायत सिस्टम (यूआरसीएस) के जरिए मामले को वाइट लिस्ट में डालने के लिए एनपीसीआई से संपर्क करना आवश्यक होता है।

एलपीजी सिलेंडर के रेट में बदलाव

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में संशोधन किया है। आज से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 58.50 रुपये की कटौती की गई है। दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत 1 जुलाई से 1665 रुपये है। वहीं, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

ICICI बैंक के सर्विस चार्ज में बदलाव

ICICI बैंक ने अपनी कुछ सेवाओं के लिए सर्विस चार्ज में बदलाव किया है। अब ग्राहकों को तमाम सर्विसेज के लिए ज्‍यादा चार्जेज देने होंगे। इन सर्विसेज में डिमांड ड्राफ्ट, मेट्रो और नॉन-मेट्रो शहरों में दूसरे बैंकों के ATM से पैसे निकालने, कैश जमा करने और निकालने, और डेबिट कार्ड की फीस वगैरह शामिल है। नए चार्जेज 1 जुलाई से लागू हो जाएंगे।

क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव

अगर आप HDFC Bank Credit Card का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर आपके लिए ये 1 जुलाई 2025 से महंगा होने वाला है। यूटिलिटी बिल पेमेंट करने पर एक्स्ट्रा फीस देनी पड़ सकती है। वहीं एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर डिजिटल वॉलेट्स में महीनेभर में 10,000 रुपए से अधिक डालने पर 1 फीसदी का चार्ज लगेगा।

आईटीआर की समय सीमा बढ़ी

आकलन वर्ष 2025-26 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर की गई है। वेतनभोगी व्यक्तियों को रिटर्न भरने के लिए और 46 दिन मिलेंगे। हालांकि, 15 सितंबर तक इंतजार करने के बजाय तुरंत प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।

लघु बचत योजनाओं पर ब्याज में बदलाव

लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों की घोषणा 30 जून को होगी। इसमें कोई बदलाव होता है तो एक जुलाई से 30 सितंबर तक लागू रहेगा। इस बार ब्याज दर में कमी की संभावना है, क्योंकि आरबीआई ने रेपो दर में कुल एक फीसदी की कटौती की है।

पैन कार्ड बनवाने का नियम

1 जुलाई 2025 से नए पैन कार्ड (New PAN Card) के लिए आवेदन करने के लिए अब आवेदक के लिए आधार कार्ड ऑथेंटिकेशन अनिवार्य होगा। अब तक पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने पर किसी भी वैध पहचान पत्र और बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत होती थी, लेकिन पहली तारीख से ये नियम बदलने जा रहा है और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के मुताबिक, आधार सत्यापन के बिना पैन अप्लाई नहीं किया जा सकेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now