URBAN BANK चुनाव मेंस कांग्रेस ने लोको पायलट के सभी पदों पर उतारे प्रत्याशी:AILRSA
हमारा संगठन अलारसा चुनाव बाद तीसरा फ्रंट बनाकर डायरेक्टर बनाने की कोशिश जारी है।
साथ ही ऑल इंडिया लोगो रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने कहा है कि इस बार AILRSA का नारा सत्ता परिवर्तन अनिवार्य है। इसलिए AILRSA के बैनर तले जितने भी साथी urban bank का चुनाव लड़ रहे हैं उन्हें भारी से भारी मतों से विजयी बनाएं।
इसलिए इस बार AILRSA का नारा सत्ता परिवर्तन अनिवार्य है। इसलिए AILRSA के बैनर तले जितने भी साथी urban bank का चुनाव लड़ रहे हैं उन्हें भारी से भारी मतों से विजयी बनाएं।
- Advertisement -