US Open Final 2025: न्यूयॉर्क के आर्थर ऐश स्टेडियम में रविवार को खेले गए यूएस ओपन फाइनल में स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने इटली के जैनिक सिनर को 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया। यह लगातार तीसरा मौका रहा जब दोनों खिलाड़ी किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने उतरे।
इस जीत के साथ 22 वर्षीय अल्काराज ने फ्लशिंग मीडोज पर अपना दूसरा और करियर का छठा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। साथ ही उन्होंने 24 वर्षीय सिनर से विश्व नंबर-1 की रैंकिंग भी छीन ली। अल्काराज और सिनर के बीच आमने-सामने के मुकाबलों का रिकॉर्ड अब 10-5 हो गया है। ग्रैंड स्लैम खिताबों की गिनती में भी अल्काराज 6-4 से आगे निकल गए हैं, जबकि यूएस ओपन फाइनल्स में उनका पलड़ा 2-1 हो गया है।
मैच में रोमांच और कड़ी सुरक्षा
बारिश की वजह से छत बंद रहने के बावजूद फाइनल बेहद रोमांचक रहा। शुरुआत से ही अल्काराज ने मौजूदा चैंपियन सिनर पर दबाव बनाए रखा और दो महीने पहले विम्बलडन में मिली हार का बदला चुकता किया।
मैच से पहले सुरक्षा इंतजामों ने भी सुर्खियां बटोरीं। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्पॉन्सर सुइट में मौजूद रहे। उनकी मौजूदगी के चलते सुरक्षा जांच कड़ी रही, जिससे स्टेडियम के बाहर लंबी कतारें लग गईं और मुकाबला करीब आधा घंटा देरी से शुरू हुआ। दर्शकों से ट्रंप को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली—कुछ ने तालियां बजाईं, तो कुछ ने हूट किया। आखिरी बार कोई अमेरिकी राष्ट्रपति वर्ष 2000 में यूएस ओपन में दिखाई दिए थे, जब बिल क्लिंटन वहां पहुंचे थे।
पुरुष टेनिस पर अल्काराज-सिनर का दबदबा
वर्तमान दौर में पुरुष टेनिस पूरी तरह अल्काराज और सिनर के इर्द-गिर्द घूम रहा है। पिछले आठ ग्रैंड स्लैम खिताबों में से सभी इन्हीं दोनों ने अपने नाम किए हैं। पिछले 13 ग्रैंड स्लैम में से 10 बार इनमें से किसी एक की जीत हुई है, जबकि बाकी तीन नोवाक जोकोविच ने जीते।
US ओपन 2025 चैंपियन बनने के बाद अल्काराज को टूर्नामेंट आयोजकों की ओर से भारी-भरकम इनाम दिया गया। फाइनल जीतने के बाद उन्हें 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 42 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी मिली। वहीं, उपविजेता रहे यानिक सिनर को लगभग 2.5 मिलियन डॉलर (करीब 22 करोड़ रुपये) की इनामी राशि से संतोष करना पड़ा।
इतिहास में पहली बार टेनिस ने यह नजारा देखा कि एक ही सीजन में लगातार तीन ग्रैंड स्लैम फाइनल्स में वही दो खिलाड़ी आमने-सामने हों। इस जीत के साथ अल्काराज ने न सिर्फ खिताब जीता बल्कि यह भी साबित कर दिया कि मौजूदा दौर में पुरुष टेनिस का भविष्य उन्हीं के इर्द-गिर्द लिखा जा रहा है।