---Advertisement---

बारिश में ठहरने के लिए करें सुरक्षित स्थानों का उपयोग : थाना प्रभारी

On: June 21, 2025 5:18 AM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बिशुनपुरा थाना क्षेत्र वासियों से विशेष अपील की है। भारी बारिश को देखते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि बारिश में ठहरने के लिए कभी भी पेड़ पौधों के नीचे नहीं रहें। जब बारिश का मौसम हो तो हमेशा ठहरने लायक सुरक्षित स्थानों का ही प्रयोग करें। जिससे वज्रपात जैसी प्राकृतिक आपदा से बचा जा सके। वहीं उन्होंने कहा कि भारी बारिश से नदी, तालाब, डोभा, नहर जैसे जलमग्न जगहों पर मछली पकड़ने नहीं जाएं। ऐसे स्थानों पर जाने से परहेज करें। उन्होंने बताया कि बीते दिन थाना क्षेत्र में नदी, तालाब में डूबने एवं वज्रपात के चपेट में आने से कई लोगों को जान गंवानी पड़ी है। उन्होंने थाना क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि अगर ऐसी कोई घटना होती है तो आप तुरंत मेरे मोबाइल नंबर 6388600257 पर या हेल्पलाइन नंबर 112 या 100 पर संपर्क करें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now